देहरादून: हर साल 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मुख्य रूप से दिव्यागजनों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर प्रदेश के 54 दिव्यांगजनों को सम्मानित भी किया गया. वहीं, देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव और मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने 12 दक्ष दिव्यांगजनों को 5 हजार रूपये की धनराशि, प्रशस्ति-पत्र और इम्यूनिटी बुस्टर देकर सम्मानित किया गया. साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने हेतु जागरूक भी किया गया.
रुद्रपुर में कई दिव्यांगजनों को किया गया सम्मानित
विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर आज समाज कल्याण विभाग के मंत्री यशपाल आर्य ने प्रदेश के 54 दिव्यांगों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने जिले के 19 दिव्यांगों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, पांच-पांच हजार के चेक, ट्राई साइकिल और कान की मशीनें वितरित की. विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग उत्तराखण्ड ने उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों, व्यक्तियों एवं सेवायोजकों को राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार दिये. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के अन्य जनपदों में भी 35 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया.
पढ़ें-चिन्यालीसौड़ निवासी सुमन बडोनी चुनी गईं डिजिटल वॉलिंटियर ऑफ द मंथ
विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिये विशेष सहायता के तौर पर कई योजनाएं शुरू की गयी हैं. उन्होने कहा कि हमें दिव्यांगों को यह अनुभव कराना चाहिये कि वे भी समाज के एक महत्वपूर्ण अंग हैं.
काशीपुर में मूक बधिरों को बांटे गये कंबल
काशीपुर में भी विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के द्वारा दर्जनों में मूकबधिरों को कंबल बांटे गये. मोहल्ला महेशपुरा में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में दर्जनों मूक बधिरों ने हिस्सा लिया. उत्तराखंड मूकबधिर विकलांग कल्याण समिति ने काशीपुर क्षेत्र के मूकबधिर विकलांग जनों को 250 कम्बल बांटे. कार्यक्रम में समिति के संरक्षक सफीक अहमद अंसारी एवं काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी तथा उत्तराखंड विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. MA राहुल व प्रदेश संयोजक पंकज टंडन एवं हिमांशु अरोरा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से शिरकत की.
पढ़ें-हरिद्वार: CM त्रिवेंद्र ने की मां गंगा की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद