काशीपुर:आपराधिक वारदातों के साथ अब कुमाऊं मंडल में साइबर अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. साइबर ठगों के झांसे में आकर लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर का है. यहां फोन-पे के जरिए साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 51 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी है.
जानकारी के मुताबिक कुमांऊ कालौनी निवासी वीर सिंह की रम्पुरा गांव में कार सर्विस की दुकान है. 12 मार्च को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि वह आपके पास ड्राइवर को कार सर्विस कराने को भेज रहा हैं. कॉल करने वाले ने उसका फोन-पे या मोबाइल नम्बर मांगते हुए कहा कि वह दस हजार रूपये डाल देता है. वीर सिंह ने कहा कि वह फोन नहीं चलाता है. तो उसने किसी और का नंबर देने को कहा.