काशीपुर:कई दिनों की शांति के बाद एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. काशीपुर नगर निगम की मेयर और उनके पति के साथ-साथ राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक और अस्पताल के दो कर्मचारियों समेत 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने आपातकालीन बैठक आयोजित कर शहर में 9 कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक, एक महिला और पुरूष कर्मी के बाद नगर निगम की महापौर उषा चौधरी और उनके पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सालय में हड़कंप मच गया. हालांकि, तत्काल तीनों को आइसोलेट कर दिया गया है. बीती देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक नई सब्जी मंडी निवासी पांच लोग कोरोना संक्रमित आए हैं. इनमें एक दो वर्षीय बालक, 52 और 72 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 50 और 26 वर्षीय दो महिलायें शामिल हैं. आवास विकास में भी पांच कोरोना संक्रमित हैं. जिनमें 28, 21, 21 वर्षीय युवक, 48 वर्षीय व्यक्ति और एक 15 वर्षीय किशोरी है.
मोहल्ला काजीबाग में चार कोरोना संक्रमित मामले आए हैं. जिनमें 5 और 11 वर्षीय बालक, 59 और 33 वर्षीय महिला शामिल है. खड़कपुर देवीपुरा में युवक (23) युवती (23) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उधर, गढ़ीनेगी में 22, 25 और 29 वर्षीय युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है.