उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में फर्जी मिले 481 फर्म, 129 फर्मों की खरीद फरोख्त शून्य, अब होंगे निरस्त

उधमसिंह नगर में राज्य कर विभाग के सर्वे में 481 फर्में फर्जी पाई गईं है. जबकि 129 फर्मों का खरीद फरोख्त शून्य दिखाया गया है.

fake firm
फर्जी फर्म

By

Published : Jul 31, 2022, 3:44 PM IST

रुद्रपुरःउत्तराखंड में राज्य कर विभाग द्वारा प्रदेश भर के फर्मों का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में उधमसिंह नगर में फर्म के नाम पर धांधली का पर्दाफाश हुआ है. सर्वे के दौरान जानकारी मिली है कि 481 फर्म पाए नहीं गए हैं. जबकि 129 फर्मों द्वारा शून्य खरीद फरोख्त दिखाई गई है.

उधमसिंह नगर में राज्य कर विभाग द्वारा फर्मों का सर्वे किया जा रहा है. 6 जुलाई से 29 जुलाई तक 1212 फर्मों का सत्यापन अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है. जांच के दौरान 481 फर्म मौके पर पाए ही नहीं गए है. इसके अलावा 129 फर्मों द्वारा शून्य खरीद फरोख्त दिखाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः 4600 ग्रेड-पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने खोला मोर्चा, सरकार को दी एक हफ्ते की मोहलत

दरअसल विभाग द्वारा जनपद के 4523 फर्मों का सत्यापन करना है. संयुक्त आयुक्त सेल्स टैक्स विभाग आरएल वर्मा ने बताया कि राज्य कर विभाग द्वारा जनपद में सर्वे किया जा रहा है. इसमें कई फर्म फर्जी पाए गए हैं. फर्मों के पंजीकरण निरस्त किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details