उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: सितारगंज में फटा कोरोना बम, कंटेनमेंट जोन में 41 और लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

खटीमा के सितारगंज में प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए वार्ड नंबर 5 में अभी हाल ही में 111 लोगों के सैंपल लिये थे. जांच रिपोर्ट में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

khatima
41 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

By

Published : Jul 27, 2020, 8:14 AM IST

खटीमा: ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा स्थित सितारगंज में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर स्थानीय लोग खौफजदा हैं. हाल ही में कंटेनमेंट जोन वार्ड नंबर 5 में रहने वाले लगभग 41 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन की ओर से इन सभी संक्रमितों को रुद्रपुर के कोरोना केयर सेंटर में आइसोलेट कराने के लिए भेज दिया गया है. वहीं, अब वार्ड नंबर 5 में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 73 हो गया है.

41 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

दरअसल सितारगंज में वार्ड नंबर 5 में एक आशा कार्यकर्ता के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस पूरे क्षेत्र को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका था. 21 तारीख को स्वास्थ्य विभाग ओर से 98 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जांच रिपोर्ट आने के 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं, 22 तारीख को भी 111 लोगों की सैंपलिंग कराई गई थी, 41 लोग फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में पूरे क्षेत्र के लोग खौफजदा हैं.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन मूहूर्त पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने उठाए सवाल, विरोध में उतरे साधु संत

चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि 98 लोगों की सैंपलिंग कराने के बाद 22 तारीख को वार्ड नंबर 5 के ही 111 और लोगों के सैंपल लिए गये थे. रिपोर्ट में 41 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रशासन की ओर से सभी संक्रमितों को रुद्रपुर स्थित कोरोना केयर सेंटर में आइसोलेट कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details