उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानक सागर डैम का जलस्तर बढ़ा, सिंचाई विभाग ने छोड़ा 4000 क्यूसेक पानी - यूपी सिंचाई विभाग

तीन दिनों से हो रही भारी की वजह से सिंचाई विभाग ने नानक सागर का जलस्तर बढ़ने पर डैम से 4000 क्यूसेक पानी रिलीज किया है. वहीं, पानी रिलीज किए जाने के बाद देवहा नदी से लगे निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस दौरान प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को ऊंचे स्थानों पर जाने और सतर्क रहने की हिदायत दी है.

water release from Nanak Sagar in Khatima
नानक सागर जलाशय का जलस्तर बढ़ा

By

Published : Oct 11, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 9:20 PM IST

खटीमा: पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नानकमत्ता के नानक सागर में सिंचाई विभाग ने सभी गेट खोल कर पानी रिलीज किया. यूपी सिंचाई विभाग (UP Irrigation Department) ने नानक सागर के किनारे बसे लोगों से ऊंचे स्थान पर जाने की अपील की है.

भारी बारिश के चलते नानकमत्ता स्थित नानक सागर जलाशय का जलस्तर (Nanak Sagar reservoir water level) तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते नानक सागर से 4000 क्यूसेक पानी रिलीज किया (4000 cusec water release from Nanak Sagar) गया. वहीं, नानक सागर जलाशय के एसडीओ रविंद्र कुमार ने कहा जलाशय का जलस्तर बढ़ने के कारण डैम से 4000 क्यूसेक पानी रिलीज किया जा रहा है.

नानक सागर डैम का जलस्तर बढ़ा
ये भी पढ़ें: देहरादून: रिश्वत लेने के आरोप में राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार बर्खास्त

वहीं, नानक सागर डैम से 4000 क्यूसेक पानी रिलीज किए जाने के बाद देवहा नदी से लगे निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस दौरान प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को ऊंचे स्थानों पर जाने और सतर्क रहने की हिदायत दी है.

Last Updated : Oct 11, 2022, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details