उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार पर लगा था BJP का झंडा, सिपाही ने युवकों को रोका तो लगा दी आग, जानें पूरा मामला - युवकों ने लाइटर से सिपाही को आग लगा दी

बीजेपी का झंडा लगे कार से चार युवक रुद्रपुर पुलिस लाइन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें गेट पर तैनात सिपाही ने रोका तो वह विवाद करने लगे. वहीं, इस दौरान युवकों ने लाइटर से सिपाही को आग लगा दी. जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

youths set fire to the constable
सिपाही को लगा दी आग

By

Published : Jul 13, 2022, 8:49 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 9:07 PM IST

रुद्रपुर: पुलिस लाइन में कार सवार चार युवक घुसने का प्रयास कर रहे थे. जिसको लेकर गेट पर तैनात सिपाही से उनका विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. आरोप है कि चारों युवक ने लाइटर से सिपाही को आग लगा दी, जिससे सिपाही बुरी तरह से झुलस गया. जिला अस्पताल में सिपाही का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वही, चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी मुताबिक शाम चार बजे भाजपा का झंडा लगी हुई एक लग्जरी कार पुलिस लाइन में घुसने का प्रयास करने लगी तो सिपाही लक्षण सिंह राणा ने उन्हें रोक दिया. जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी बीच चारों युवकों ने सिपाही को लाइटर से जलाने की कोशिश की, जिसमें वह झुलस गया. आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

सिपाही ने युवकों को रोका तो लगा दी आग

ये भी पढ़ें:चमोली में ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, सेना के जवान ने मौके पर तोड़ा दम

घटना के बाद एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. सिपाही लक्षण सिंह राणा ने बताया की शाम को वह पुलिस लाइन अटरिया रोड के गेट पर तैनात था. तभी एक वाहन जिसमे भाजपा का झंडा लगा हुआ था, वह लाइन में प्रवेश करने लगा. जिसे उसने रोकने की कोशिश की तो कार सवार युवक उससे विवाद करने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक होने लगी. इसी बीच युवकों ने लाइटर से सिपाही को आग लगा दी, जिसमें वह झुलस गया.

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने कहा पुलिस लाइन में घुसने के दौरान सिपाही और कार सवार युवकों के बीच विवाद हुआ है. जिसमें आरोपियों ने सिपाही को आग लगा दी और झुलस गया. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 13, 2022, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details