काशीपुर: कुंडेश्वरी रोड स्थित चार झोपड़ियों में आग लग गई. लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जब तक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. जानकारी के अनुसार नकद सात हजार रुपये, साइकिल, राशन, कपड़े, बर्तन, संदूक, तीन चारपाई व ठेला जलकर राख हो गया.
बता दें कि कुंडेश्वरी रोड स्थित जसपुर खुर्द विशाल नगर में बहल्ला नदी के पास त्रिवेणी पुत्र पूरन सिंह, जय सिंह पुत्र पूरन सिंह, भूरा पुत्र प्रसादी व मदन लाल पुत्र मोहन लाल झोपड़ी डालकर रहते हैं. सभी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.