उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: चार झोपड़ियां जलकर खाक, भाग कर लोगों ने बचाई जान - काशीपुर झोपड़ियों में आग समाचार

कुंडेश्वरी रोड स्थित जसपुर खुर्द विशाल नगर में बहल्ला नदी के पास चार झोपड़ियों में आग लग गई. आग में हजारों का सामान जलकर खाक हो गया.

kashipur fire in huts news, काशीपुर कुंडेश्वरी रोड पर आग न्यूज
झोपड़ियों में लगी आग.

By

Published : Mar 12, 2020, 10:54 PM IST

काशीपुर: कुंडेश्वरी रोड स्थित चार झोपड़ियों में आग लग गई. लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जब तक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. जानकारी के अनुसार नकद सात हजार रुपये, साइकिल, राशन, कपड़े, बर्तन, संदूक, तीन चारपाई व ठेला जलकर राख हो गया.

बता दें कि कुंडेश्वरी रोड स्थित जसपुर खुर्द विशाल नगर में बहल्ला नदी के पास त्रिवेणी पुत्र पूरन सिंह, जय सिंह पुत्र पूरन सिंह, भूरा पुत्र प्रसादी व मदन लाल पुत्र मोहन लाल झोपड़ी डालकर रहते हैं. सभी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.

यह भी पढ़ें-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, पांच घायल

गुरुवार दोपहर बाद बहल्ला नदी किनारे घास-भूस में लगी आग तेज हवा के चलते त्रिवेणी व जय सिंह की झोपड़ी तक पहुंच गई. जब तक परिजन कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. भूरा व मदनलाल की झोपड़ी को भी आग की चपेट में आ गई. झोपड़ी में रह रहे लोगों ने भाग कर जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details