गदरपुर:नगर के कम्बोज धर्मशाला में नगरपालिका की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने शिरकत की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री पांडेय ने नगर के मुख्यमार्गों के पुनर्निर्माण के लिए 4 करोड़ 99 लाख रुपये की घोषणा की. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय बनाने हेतु लाभार्थियों को चेक वितरित भी किए.
गदरपुर: मुख्यमार्गों का 4 करोड़ 99 लाख होगा पुनर्निर्माण, मंत्री अरविंद पांडेय ने दी सौगात - कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे
शनिवार को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय का पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय बनाने हेतु लाभार्थियों को चेक वितरित किए. साथ ही नगर के मुख्य मार्गों के निर्माण के लिए 4 करोड़ 99 लाख रुपए की घोषणा भी की.
![गदरपुर: मुख्यमार्गों का 4 करोड़ 99 लाख होगा पुनर्निर्माण, मंत्री अरविंद पांडेय ने दी सौगात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4164393-thumbnail-3x2-image.jpg)
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने की घोषणा
बता दें कि शनिवार को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय का पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय बनाने हेतु लाभार्थियों को चेक वितरित किए. साथ ही नगर के मुख्य मार्गों के निर्माण के लिए 4 करोड़ 99 लाख रुपए की घोषणा भी की.
मुख्यमार्गों का 4 करोड़ 99 लाख होगा पुनर्निर्माण.
उधर, नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास के तहत गदरपुर में 65 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के आरटीजीएस के सहमति पत्र प्रदान किए गए हैं. जिसके माध्यम से धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जाएगी. यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है. नगर में हाईटेक शौचालय बन जाने से क्षेत्रवासियों को शौच के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.