उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजबः इतनी बड़ी लापरवाही, 10वीं बोर्ड परीक्षा की 38 कापियां गायब, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

सितारगंज स्थित जीजीआईसी में गुरुवार को 38 छात्रों ने गणित का पेपर दिया था. इन कॉपियों को खटीमा के उपसंकलन केंद्र में जमा करवाना था. गुरुग्राम शक्तिफार्म के सहायक अध्यापक बोधिराम इन 38 कॉपियों को लेकर खटीमा आ रहे थे, तभी रास्ते में खटीमा से पहले झनकट में कॉपियां गायब हो गईं.

खटीमा में बोर्ड परीक्षा की कापियां चोरी

By

Published : Mar 8, 2019, 5:33 PM IST

खटीमा:उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान गणित की 38 कापियां गायब हो गईं हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक सितारगंज तहसील के शक्तिफॉर्म जीजीआईसी में गुरुवार को 38 छात्रों ने गणित का पेपर दिया था. इन कॉपियों को खटीमा के उपसंकलन केंद्र में जमा करवाना था. गुरुग्राम शक्तिफार्म के सहायक अध्यापक बोधिराम इन 38 कॉपियों को लेकर खटीमा आ रहे थे, तभी रास्ते में खटीमा से पहले झनकट में कॉपियां गायब हो गईं.

खटीमा में बोर्ड परीक्षा की कापियां चोरी

खटीमा उपसंकलन केंद्र में जब कॉपियां नहीं पहुंची तो प्रभारी उपसंकलन केंद्र संतोष कुमार ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू की.

मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक बोधिराम को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही प्रधानाचार्य जीजीआईसी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं उच्च अधिकारियों ने कहा कि छात्र निश्चिंत होकर बाकी के पेपर दें. जल्द ही इस संबंध में शिक्षा विभाग फैसला ले लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details