रुद्रपुर: दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने चार टीमों ने बाहरी राज्यों में पढ़ चुके छात्र-छात्राओं से पूछताछ के बाद जिले के थानों में 35 मुकदमें दर्ज किए. साथ ही 18 बिलौचियों और इंस्टिट्यूट स्वामी को जेल भेज दिया. अब एसआईटी जिले के स्कूल और कालेजों के छात्र-छात्राओं से पूछताछ में जुट गई है.
नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर एसआईटी 12 जिलों में सघन जांच कर रही है. एसआईटी ने अब तक बाहरी कॉलेजों के 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं से पूछताछ कर ली है, जिसमें अब तक 35 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. इन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग 18 बिचौलिए और इंस्टिट्यूट स्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब एसआईटी उधम सिंह नगर जिले के कॉलेजों और इंस्टीट्यूटों की जांच कर रही है.