रुद्रपुर: 33वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप (33rd National Canoe Sprint Senior Championships) के समापन कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए (CM Pushkar Singh Dhami attended program). इस दौरान उन्होंने कैनोइंग रेस (canoeing race) का भी लुफ्त उठाया. सीएम धामी ने फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आई टीमों को मेडल और पुरस्कार वितरित किए. उन्होंने कहा नेशनल प्रतियोगिता होना उत्तराखंड के लिए सम्मान की बात है. आगे भी इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी गदरपुर स्थित बौर जलाशय पहुंचे. जहां उन्होंने 33वें राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर (महिला एवं पुरुष) चैंपियनशिप समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया. वही, उन्होंने कैनोइंग 2, 3 और 4 फाइनल दो सौ मीटर रेस का लुफ्त उठाया. उन्होंने विजेता टीम सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता (Olympic Association Secretary General Rajeev Mehta) ने कहा बौर जलाशय में वाटर स्पोर्ट्स (Water Sports at Baur Reservoir) पिछले तीन सालों से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वहीं, पहली बार यहां नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. यहां पर बेहतर टीम का चयन गुजरात में होने वाली नेशनल गेम्स के लिए किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आई टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.