काशीपुर: पांच तहसील कर्मियों सहित 32 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर रेफर किया जा रहा है. बता दें कि दो महिला कर्मियों में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद एहतियातन 19 सितंबर को तहसील में कई लोगों के सैंपल लिए गए थे. रिपोर्ट आने के बाद से ही तहसील परिसर में हड़कंप मचा हुआ है.
काशीपुर में 5 तहसील कर्मियों समेत 32 कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - kashipur tehsil
काशीपुर तहसील में दो महिलाओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सभी की जांच की गई. इस दौरान रिपोर्ट में 32 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से पूरे परिसर में हड़कंप मचा हुआ है.
काशीपुर तहसील में 5 तहसील कर्मियों समेत 32 कोरोना पॉजिटिव
पढ़ें-काशीपुर: तहसील कर्मियों का हुआ कोरोना टेस्ट, 53 तहसील कर्मियों के लिए गए सैंपल
कोरोना नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अमरजीत साहनी ने बताया कि 19 सितंबर को लिए गए कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आई है. इसमें पांच तहसील कर्मी भी शामिल हैं. आपको बताते चलें कि दो महिला कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीते 19 सितम्बर को तहसील में कई लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लिए गये थे.