खटीमा: उधम सिंह नगर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब शैक्षिक भ्रमण से लौट रही छात्राओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी. हादसे में 31 छात्राएं घायल हो गयी. वहीं, आनन-फानन में घायलों को 108 की मदद से नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने सभी घायलों को हालत खतरे से बाहर बताई है.
मंगलवार को लालकोठी के पास जंगल में आश्रम पद्धति जनजाति आवासीय विद्यालय के 80 छात्राओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से छात्र 31छात्राएं घायल हो गयी. सूचना पर पहुंची 108 एबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, दुर्घटना की सूचना पाकर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
ये भी पढ़ें:तमंचे की नोंक पर बदमाशों ने खनन पट्टा कर्मचारियों से की मारपीट, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात