उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े तीन लोगों का बदमाशों ने किया अपहरण, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - udham singh nagar news

सितारगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े तीन युवक का अपहरण कर लिया. अपहरण की यह घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

khatima
CCTV में कैद वारदात

By

Published : Mar 2, 2020, 11:43 PM IST

खटीमा: इन दिनों अपराधियों का खौफ सितारगंज में बेखौफ जारी है. आज दिनदहाड़े अमरिया चौराहे के पास बदमाशों ने तीन युवकों का अपहरण कर लिया. अपहरण की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की धड़पकड़ में जुट गई है.

सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के अमरिया चौराहे के पास आज एक सफेद स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन लोगों का अपरहण कर मौके से फरार हो गए. प्रारंभिक जानकारी अनुसार नानकमत्ता क्षेत्र का रहने वाला विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की अपने दो दोस्त के साथ एक्सिस बैंक में पैसा जमा करने पहुंचा था.

CCTV में कैद वारदात

कुछ देर बाद जब विक्रमजीत सिंह बैंक का काम निपटा कर जैसे ही बाहर आया, एक सफेद स्कार्पियो में सवार आधा दर्जन बदमाश विक्रमजीत सिंह और उसके दो साथियों को जबरन उठाकर ले गए. वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपहरण की यह पूरी वारदात कैद हो गयी. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दिनदहाड़े सितारगंज में घटित हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़े:स्टोन क्रशर और ठेकेदारों से उगाही करने वाला फर्जी दरोगा पहुंचा सलाखों के पीछे

वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. मामले में जिन लोगों का अपहरण किया गया है, उनमें से एक व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले की सभी सीमाओं को सील कर अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details