काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से लाखों रुपए की स्मैक बरामद हुई है.
आपको बता दें कि काशीपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुरुद्वारे के पास कुछ लोग स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस को इनके पास से 51 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.5 से 3 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है.