उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, भेजा जेल - Kotwal Chandramohan Singh

काशीपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से लाखों रुपए की स्मैक बरामद हुई है.

smuggling-smack
स्मैक तस्कर

By

Published : Jun 5, 2020, 10:06 AM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से लाखों रुपए की स्मैक बरामद हुई है.

आपको बता दें कि काशीपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुरुद्वारे के पास कुछ लोग स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस को इनके पास से 51 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.5 से 3 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है.

पढ़े-विश्व साइकिल दिवस के दिन बंद हुई देश की मशहूर साइकिल निर्माता कंपनी एटलस

वहीं, पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना नाम आसमा, रहीसा ओर बबली बताया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details