काशीपुर: जसपुर कोतवाली क्षेत्र में नहर से 3 महीने का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. कुंडा थाना तथा जसपुर कोतवाली की सीमा पर स्थित बड़ी नहर के किनारे झाड़ियों में भ्रूण मिला. जिससे आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई.
नहर किनारे मिला 3 महीने का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस - जसपुर न्यूज
जसपुर कोतवाली क्षेत्र में नहर से 3 महीने का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
नहर किनारे मिला भ्रूण
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बीच राशन वितरण में 'झोल', अपनाए जा रहे दोहरे मापदंड
सूचना पर मौके पर पहुंची जसपुर पुलिस ने पंचनामा करते हुए भ्रूण को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने प्रथम दृष्टया कन्या भ्रूण मिलने की आशंका जताई है. साथ ही आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.