रुद्रपुरःउधमसिंह के रुद्रपुर में राइस मिल में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर गल्ले में रखे लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने राइस मिल के मालिक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
रुद्रपुर-किच्छा रोड स्थित एक राइस मिल में चोरों ने धावा बोल कर गल्ले में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़ित विजय गर्ग ने बताया कि उसकी अमर ज्योति नाम से रुद्रपुर में राइस मिल है. 11 मई की रात जब वह मिल बंद कर घर चला गया, तो देर रात दो चोरों ने केबिन में सेंधमारी कर गल्ले में रखे तीन लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया.