उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर की राइस मिल से ₹3 लाख चोरी, CCTV में कैद हुए चोर - रुद्रपुर अपराध समाचार

रुद्रपुर में चोरों ने एक राइस मिल से 3 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : May 13, 2021, 2:48 PM IST

रुद्रपुरःउधमसिंह के रुद्रपुर में राइस मिल में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर गल्ले में रखे लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने राइस मिल के मालिक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

राइस मिल से ₹3 लाख लाख चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

रुद्रपुर-किच्छा रोड स्थित एक राइस मिल में चोरों ने धावा बोल कर गल्ले में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़ित विजय गर्ग ने बताया कि उसकी अमर ज्योति नाम से रुद्रपुर में राइस मिल है. 11 मई की रात जब वह मिल बंद कर घर चला गया, तो देर रात दो चोरों ने केबिन में सेंधमारी कर गल्ले में रखे तीन लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ेंः विकासनगर में मकान पर दीवार गिरने से एक की मौत, 3 ने भागकर बचाई जान

वहीं 12 मई को राइस मिल पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details