खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद से नानकमत्ता कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिये हैं.
नानकमत्ता में अज्ञात वाहन ने नानक सागर के समीप हाईवे पर बाइक से घर लौट रहे युवकों को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को नागरिक शिक्षालय खटीमा इलाज के लिए भेजा. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति मामला: CM योगी से मिलने से बाद सीएम धामी बोले- विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं