रुद्रपुर:पंतनगर विश्वविद्यालय में कल 7 अक्टूबर (गुरुवार) 3 दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला का आयोजन होने जा रहा है. किसान मेला को लेकर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है. लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गुरुवार सुबह हरिद्वार के प्रगतिशील किसान द्वारा अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ किया जाएगा.
110वें अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का 7 अक्टूबर (गुरुवार) को शुभारंभ होने जा रहा है. मेला का शुभारंभ हरिद्वार के प्रगतिशील किसान के हाथों से किया जाना है. तीन दिनों तक कृषि मेले का आयोजन होगा. 10 अक्टूबर की शाम को मेले का समापन किया जाएगा.
किसान मेले में किसानों के लिए बीज, पेड़ और पौधों के बारे में गांधी हॉल में गोष्ठिया कार्यक्रम रखा गया है. किसानों के लिए मौन (मधुमक्खी) पालन, वैज्ञानिक तरीके से खेती करना, मशरूम उत्पादन और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाए हैं.