खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा कोतवाली क्षेत्र के तिगरी इलाके में निर्माणाधीन मकान में चोरी करते तीन चोरों मकान मालिक ने पकड़ लिया. तीनों चोरों को मकान मालिक भूपेंद्र सिंह पोखरिया और स्थानीयों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है.
खटीमा: निर्माणाधीन मकान में चोरी करते 3 आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए, भेजा जेल - Three accused arrested in Khatima
खटीमा में निर्माणधीन मकान में चोरी करते हुए तीन आरोपियों को मकान मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मकान मालिक भूपेंद्र सिंह पोखरिया व स्थानीय लोगों ने तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया. तीनों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी तिगरी इलाके के सेंट जेवियर स्कूल के पास निर्माणाधीन मकान में सरिया व अन्य सामान चोरी करने गए थे. इस दौरान मकान मालिक भूपेंद्र सिंह पोखरिया व स्थानीय लोगों ने तीनों को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. चोरों के पास से मकान से चोरी की गई सरिया व बायब्रेट मशीन बरामद हुई. मकान मालिक ने तीनों ही चोरों को चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रियांशु जोशी के सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें-विकासनगर: सब्जियों के व्यापार के साथ करता था नशीले पदार्थों की तस्करी, पुलिस ने दबोचा
खटीमा कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में मकान मालिक की तहरीर पर खटीमा वार्ड नंबर-5 नूरी मस्जिद इस्लाम नगर निवासी रिहान, अरबाज एवं अफसर अली के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है.