खटीमा:वन भूमि पर अतिक्रमण वन महकमे के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. खटीमा में अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही है. नानकमत्ता में वन विभाग द्वारा 25 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. विभाग द्वारा उस पर प्लांटेशन की कार्रवाई की जा रही है.
तराई पूर्वी वन प्रभाग की दक्षिणी जोलसाल वन रेंज इलाके में वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट के नेतृत्व में टीम ने 25 हेक्टयर वन भूमि पर हो रही अवैध खेती को नष्ट किया. साथ ही अतिक्रमण की गई वन भूमि को मुक्त कराया गया.