उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन महकमे ने 25 हेक्टेयर वन भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त - वन भूमि में अतिक्रमण खटीमा

नानकमत्ता में वन विभाग द्वारा 25 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. विभाग द्वारा उस पर प्लांटेशन की कार्रवाई की जा रही है.

encroachment
encroachment

By

Published : Apr 18, 2021, 1:12 PM IST

खटीमा:वन भूमि पर अतिक्रमण वन महकमे के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. खटीमा में अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही है. नानकमत्ता में वन विभाग द्वारा 25 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. विभाग द्वारा उस पर प्लांटेशन की कार्रवाई की जा रही है.

वन महकमे ने 25 हेक्टेयर वन भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त.


तराई पूर्वी वन प्रभाग की दक्षिणी जोलसाल वन रेंज इलाके में वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट के नेतृत्व में टीम ने 25 हेक्टयर वन भूमि पर हो रही अवैध खेती को नष्ट किया. साथ ही अतिक्रमण की गई वन भूमि को मुक्त कराया गया.

पढ़ें:नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा, प्रदेश भर में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन

वन क्षेत्राधिकारी ने भट्ट ने बताया कि जोलसाल वन क्षेत्र में पूर्व में भी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया और एक ट्रैक्टर को सीज कर बड़ी कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को वन भूमि से हटाया गया है. उन्होंने कहा कि वन भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details