उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही रविवार को उधमसिंहनगर में कोरोना बम फटा है. जिले में रविवार एक दिन में 249 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. एसीएमओ अविनाश खन्ना के मुताबिक प्रशासन ने सभी मरीजों को कोविड सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
खटीमा में एसडीएम और तहसीलदार पॉजिटिव
खटीमा की एसडीएम और तहसीलदार भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. दोनों ही अधिकारी कोरोना संक्रमण रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे थे. एसडीएम ने सोशल मीडिया के जरिए स्वयं और तहसीलदार के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी शेयर की है. साथ ही उन उनके संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की भी अपील की है.
खटीमा में एसडीएम और तहसीलदार पॉजिटिव. काशीपुर में 19 केस आए सामने, नर्स भी पॉजिटिव
काशीपुर में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. काशीपुर में आज पांच बच्चों और छह महिलाओं समेत 19 लोग कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. जिन छह महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव की गई है सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स भी सम्मिलित है.
सितारगंज में 46 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना महामारी को देखते हुए सितारगंज प्रशासन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज शक्ति फार्म में अस्थायी जेल बनाई थी. लेकिन अस्थाई जेल में 46 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही सभी को इलाज के लिये रुद्रपुर भेजा जा रहा है. चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश ने बताया कि 46 कैदियों को पॉलिटेक्निक में स्थित अस्थाई जेल से रुद्रपुर शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही बताया कि 6 बन्दी रक्षकों को इलाज के लिए पंतनगर कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है.
ऋषिकेश में दो मरीजों की मौत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा 58 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 30 लोग स्थानीय हैं.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के मुताबिक बिजनौर से 64 साल के मरीज को पेट में सूजन की समस्या पर एम्स में भर्ती कराया गया था. मरीज की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वॉर्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, रुड़की की रहने वाली 66 साल की बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत के बाद बीत 21 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:CORONA: उत्तराखंड में टेस्टिंग बैकलॉग बनी समस्या, 14 हजार सैंपल को जांच का इंतजार
श्रीनगर में मिले 6 नए मरीज
कीर्तिनगर ब्लॉक में पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के मामले बढ़ रहे है. रविवार को भी 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पांचों मरीज दूसरे प्रदेशों के हैं और कीर्तिनगर में रोजगार करते हैं. कीर्तिनगर प्रशासन ने सभी मरीजों को कोविड सेंटर भेज दिया है. कीर्तिनगर में फिलहाल 13 एक्टिव केस है. वहीं, श्रीनगर में भी एक एसएसबी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसे इलाज के लिए नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट में भर्ती कराया गया है.