खटीमा:उत्तराखंड में कोरोना धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. बनबसा में भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department Khatima) द्वारा नेपाल से भारत आ रहे नेपाली नागरिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. बीते दिन (बुधवार) को 24 नेपाली नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, मंगलवार के दिन दिन 29 नेपाली नागरिक कोरोना संक्रमित निकले थे. जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी नेपाली नागरिकों को वापस नेपाल भेज दिया है.
जिलाधिकारी चंपावत के निर्देश पर भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच कर रही है. वहीं, बीते दिन भी भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग ने नेपाल से आ रहे लोगों की कोरोना जांच की. जिसमें से 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.