उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में संपन्न हुई 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता, प. बंगाल और हरियाणा ने मारी बाजी - 23rd Youth National Volleyball Competition

रुद्रपुर में 23वी यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई है. इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल व पुरुष वर्ग से हरियाणा ने ट्रॉफी अपने नाम की है.

23rd-youth-national-volball-competition-concluded-in-rudrapur
रुद्रपुर में संपन्न हुई 23वीं यूथ नेशनल वॉलबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Apr 17, 2022, 12:58 PM IST

रुद्रपुर: 23वें यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बीते देर रात समापन हो गया. देर रात तक चले फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग से पश्चिम बंगाल और पुरुष वर्ग से हरियाणा ने ट्रॉफी में कब्जा किया. सभी विजेता टीमों को भारतीय ओलंपिक संघ ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख, द्वितीय पुरस्कार में ₹60000, तृतीय पुरस्कार में ₹40000 का चेक दिया.

23वें यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल और केरल के बीच खेला गया. जिसमें पश्चिम बंगाल की टीम ने केरल की टीम को 3-0 से हराया, जबकि पुरुष वर्ग में फाइनल हरियाणा और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया. जिसमें हरियाणा की टीम ने बाजी मारते हुए तमिलनाडु की टीम को 3-2 से हराया. पांच सैट के कड़े मुकाबले में हरियाणा ने तमिलनाडु की टीम को 25-21, 19-25, 27-29, 25-23, 15-11 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.

रुद्रपुर में संपन्न हुई 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता.

पढ़ें-अल्मोड़ा में 250 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख, वन विभाग के पास कर्मचारियों का टोटा, कैसे बुझेगी आग ?

जबकि हार्ड लाइन मैच महिला वर्ग में हरियाणा और तमिलनाडु के बीच मुकाबला हुआ. जिसमे हरियाणा ने 3-0 से तमिलनाडु को हराया. जबकि पुरुष वर्ग में मुकाबला दिल्ली और कर्नाटक के बीच हुआ. जिसमें दिल्ली ने 3-1 से कर्नाटक को हराया. विजेता टीम को आयोजकों की ओर से साढ़े छ: फिट की ट्रॉफी दी गई. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही विजेता टीमों को भारतीय ओलंपिक संघ ने क्रमश: महिला, पुरुष की अलग अलग टीमों को एक लाख, साठ हजार और चालीस हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया.

पढ़ें-अल्मोड़ा: कसार देवी क्षेत्र में जंगल की आग हुई बेकाबू, चपेट में आने से रेस्टोरेंट जलकर राख

भारतीय वॉलीबॉल संघ ने पहली बार उत्तराखंड को 23वें यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी थी. गेम का आयोजन 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में किया गया. आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में सभी राज्यों की महिला पुरुष की 50 टीमों ने प्रतिभाग किया. 11 से 14 अप्रैल तक लीग मैच खेले गए. 15 अप्रैल को सेमीफाइनल मैच जबकि 16 अप्रैल को फाइनल मैच खेले गये. इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने विजेता, उप विजेता और तीसरे स्थान पर रही टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए मेडल व ट्रॉफी सौंपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details