रुद्रपुर: इस बार भारतीय वॉलीबॉल संघ ने 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी है. जिसके आयोजन को लेकर उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन तैयारियों में जुटा है. 11 से 16 अप्रैल तक देश के लगभग 9 सौ खिलाड़ी रुद्रपुर में होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.
वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप पुरुष/महिला की मेजबानी इस बार उत्तराखंड को सौंपी है. यह चैंपियनशिप 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में आयोजित की जा रही है. जिसको लेकर उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन तैयारियों में जुट गया है.