उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा उत्तराखंड, रुद्रपुर में जुटेंगे सैकड़ों खिलाड़ी - Hundreds of players will gather in Rudrapur

11 अप्रैल से रुद्रपुर में 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की शुरआत होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 16 अप्रैल तक चलेगा. नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप करीब 900 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

Uttarakhand Olympic Association
23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी

By

Published : Mar 19, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 4:53 PM IST

रुद्रपुर: इस बार भारतीय वॉलीबॉल संघ ने 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी है. जिसके आयोजन को लेकर उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन तैयारियों में जुटा है. 11 से 16 अप्रैल तक देश के लगभग 9 सौ खिलाड़ी रुद्रपुर में होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.

वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप पुरुष/महिला की मेजबानी इस बार उत्तराखंड को सौंपी है. यह चैंपियनशिप 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में आयोजित की जा रही है. जिसको लेकर उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन तैयारियों में जुट गया है.

23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा उत्तराखंड.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में छेड़छाड़ से बिगड़ा माहौल, नाराज लोग सड़कों पर निकले, इलाके में पुलिस-पीएसी तैनात

उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार इतने बड़े खेल का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा देशभर से 30 टीम पुरुष और 28 टीम महिलाओं की रुद्रपुर पहुंचेगी. लगभग 900 सौ खिलाड़ी रुद्रपुर के स्टेडियम में अपने खेल का प्रदेशन करेंगे.

Last Updated : Mar 19, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details