रुद्रपुर: जनपद की सड़कें(Road accidents in Udham Singh Nagar district) लोगों के खून से लाल हो रही हैं. आलम ये है की रोजाना इन हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. 11 माह में अब तक जनपद में 383 सड़क हादसे(383 road accidents in Udham Singh Nagar district ) जनपद के 17 थानों में दर्ज किए गए हैं. जिसमें 236 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं, जबकि 311 लोग इन सड़क हादसों में घायल हुए हैं. हालांकि प्रशासन सड़क हादसों को कम करने के लिए समय समय पर कई कार्यक्रम करते हुए लोगों को जागरूक करने की बात कह रहा है, मगर फिर भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है.
प्रदेश में हादसों के लिहाजे से संवेदनशील जनपद में सड़क हादसे थामने का नाम नहीं ले रहें हैं. लगातार हो रहे सड़क हादसों के कारण जनपद की सड़कें खून से लाल हो रही हैं. आलम ये है की रोजाना कोई ना कोई इन सड़क हादसों में जान गवां रहा है. पिछले साल की अपेक्षा एक जनवरी 2022 से 30 नवंबर तक जनपद में सड़क हादसों में इजाफा हुए हैं. 383 सड़क हादसे में 217 घातक और 166 सड़क हादसे साधारण हुए हैं. जिसमें 208 पुरुषों और 28 महिलाओं ने अपनी जान गवाई है, जबकि 311 घायलों में 220 पुरुष और 91 महिलाएं शामिल हैं. आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो पिछले साल की अपेक्षा इस साल भी सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. यही नहीं मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं.
पढ़ें-पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा, काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने किया खुलासा
साल | हादसे | मौत | घायल |
2021 | 328 | 213 | 215 |
2022(नवंबर 22 तक) | 383 | 236 | 311 |