रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में 22 वर्षीय युवक ने शनिवार तड़के पंखे की कुंडी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. यह देख मकान मालिक के होश उड़ गए. मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक युवक ने गृह कलेश के चलते आत्महत्या की है. वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
रुद्रपुर: फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - SO Vidya Dutt Joshi
रुद्रपुर में 22 वर्षीय युवक ने शनिवार तड़के पंखे की कुंडी से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि, रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में 22 वर्षीय युवक ने पंखे की कुंडी से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक मूल रूप से ग्राम रामपुर का रहने वाला था, जो रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रहकर सिडकुल की किसी फैक्ट्री में काम करता था. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान अपने पिता गंगा चरण के साथ घर चला गया था. जहां से दो दिन पहले ही अकेले वापस आया था.
वहीं एसओ विद्या दत्त जोशी ने बताया कि एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर लिया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि युवक के आत्महत्या की जांच की जा रही है.