खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सितारगंज की सेंट्रल जेल में 21 कैदियों में कोरोना की पुष्टि होने से जेल प्रसाशन में हड़कंप मचा हुआ है. सभी संक्रमित कैदियों को जेल परिसर में ही अलग से आइसोलेट किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कैदियों को चिकित्सा सुविधाएं जेल में ही दी जा रही है.
कोरोना की दूसरी लहर पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन जेलों में रेंडम सैंपलिंग कर रहा है. इसी क्रम में रविवार को सितारगंज सेंट्रल जेल के कैदियों और स्टाफ की रैंडम सैंपलिंग की गई थी. जिसमें 21 कैदी कोरोना संक्रमित निकले है. 21 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में आग से 5 झोपड़ियां जलकर राख, दो मवेशी झुलसे
सितारगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ राजेश आर्य ने बताया कि संक्रमित 21 कैदियों को जेल में ही अलग वॉर्ड में आइसोलेट किया गया है. सभी संक्रमित कैदियों को जेल में ही इलाज दिया जाएगा. जिन कैदियों की हालत खराब होगी. उन्हें रुद्रपुर रेफर किया जाएगा. इसके अलावा जेल के अन्य स्टाफों की कोविड सैंपलिंग करने की तैयारी की जा रही है.
बाजारों में नियमों की उड़ती धज्जियां
वहीं, बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों में भारी लापरवाही देखी जा रही है. खटीमा के बाजारों में लोग ना तो मास्क पहन रहे हैं. न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. खटीमा के सब्जी मंडी, मंडी समिति, तहसील परिसर, बैंकों में लोग लापरवाह दिखें.
बाजारों में नियमों की उड़ती धज्जियां. एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए तहसील में सिर्फ आवश्यक कार्य वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. फरियादियों की शिकायत हेतु एक बॉक्स बना दिया गया है. साथ ही शिकायतों के लिए तहसील में एक टोल फ्री नंबर दिया गया है. साथ ही उन्होंने आमजन से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की.