उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में 21 गरीब जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, सैंकड़ों बने गवाह - सामूहिक विवाह

काशीपुर में एक निजी संस्था ने 21 गरीब जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया. इस मौके पर सैंकड़ों शहरवासी गवाह बने. सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

काशीपुर में 21 गरीब जोड़ों का सामूहिक विवाह

By

Published : Nov 9, 2019, 10:23 PM IST

काशीपुर:राज्य स्थापना दिवस के मौके पर काशीपुर में एक निजी संस्था के तत्वावधान में 21 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ. सभी वैवाहिक कार्यक्रम चैती मैदान में आयोजित किये गए.

काशीपुर में 21 गरीब जोड़ों का सामूहिक विवाह


सुबह साढ़े 11 बजे 21 वरों की सामूहिक बारात चैती मंदिर के पास मोटेश्वर महादेव मंदिर से निकाली गई. बैंड-बाजे के साथ रीति रिवाजों के मुताबिक 21 दूल्हे घोड़ियों पर सवार होकर विवाह स्थल चैती मैदान की ओर रवाना हुए. इस मौके पर बारातियों के रूप में नगर के तमाम लोग शामिल हुए.

पढ़ेंः काशीपुर राजकीय अस्पताल में गर्भवती महिला से पैसों की मांग, आशा वर्कर्स ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप

बारात जैसे ही कार्यक्रम स्थल चैती मंदिर प्रांगण पहुंची, वहां संस्था के पदाधिकारियों ने बारात का स्वागत किया. चैती मंदिर प्रांगण में बने विवाह मंडप में वैदिक मंत्रों के बीच फेरों की रस्म अदा की गई और भव्य सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. इस अवसर पर संस्था की ओर से नवविवाहिता जोड़ों को डबल बेड, अलमारी, सिलाई मशीन, मंगल सूत्र, कपड़े, बर्तन और अन्य आवश्यक घरेलू सामान उपहार के रूप में दिए गए. 21 नवविवाहित जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह अपने आप में अद्भुत था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details