काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. काशीपुर में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के पूर्व सांसद सहित 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह के मुताबिक 31 अगस्त को भेजे गए सैंपल में काशीपुर कोतवाल चंद्रमोहन सिंह समेत 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा भी पॉजिटिव पाए गए हैं.