बाजपुर:प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पिछले दो दिनों में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपचार के लिए रुद्रपुर भेज दिया गया है. बाजपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि, बाजपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. आज बाजपुर की संजय कॉलोनी में तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि शुक्रवार को 18 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसमें एक आशा कार्यकत्री और एक तहसील कार्यालय में कार्यरत व्यक्ति शामिल हैं. जिन्हें उपचार के लिए रुद्रपुर कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है.