उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: दो दिनों में 21 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - new corona patients in bajpur

बाजपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बाजपुर में पिछले दो दिनों में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

bajpur
बाजपुर

By

Published : Jul 18, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 5:17 PM IST

बाजपुर:प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पिछले दो दिनों में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपचार के लिए रुद्रपुर भेज दिया गया है. बाजपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

दो दिनों में 21 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि.

बता दें कि, बाजपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. आज बाजपुर की संजय कॉलोनी में तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि शुक्रवार को 18 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसमें एक आशा कार्यकत्री और एक तहसील कार्यालय में कार्यरत व्यक्ति शामिल हैं. जिन्हें उपचार के लिए रुद्रपुर कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है.

पढ़ें:CORONA EFFECT: उत्तराखंड परिवहन निगम का नया फॉर्मूला, कर्मचारियों के भत्तों में कटौती

सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों की निगरानी के लिए एसपीओ और पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 18, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details