काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बुधवार को कोरोना के 260 मामले सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया. वहीं काशीपुर में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग व्यापारी की मौत हो गई. 260 मामले में से प्रिंसिपल सहित 50 शिक्षक एक इंटर कॉलेज के ही हैं.
काशीपुर में हालात कितने बेकाबू होते जा रहे है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते दो दिनों में कोरोना के जो 400 सैंपल लिए गए थे. उसमें से 260 कोरोना पॉजिटिव निकले. जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
पढ़ें-उत्तराखंड में बुधवार को मिले सबसे अधिक 4,807 नए संक्रमित, 34 मरीजों की मौत
जानकारी के मुताबिक बीते 19 जुलाई को सूर्या चौकी, अलीगंज यूपी बॉर्डर, दो स्कूल और एक आश्रम के अलावा संपर्क में आए विभिन्न स्थानों के करीब 400 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आई. इसमें से करीब 260 लोग कोरोना संक्रमित निकले. इनमें से एक अशासकीय स्कूल के 55 में 50, एक आश्रम के 20 में 16, कुंडेश्वरी के दस, एक निजी स्कूल का पूरा स्टाफ के अलावा दिल्ली, हरियाणा और यूपी आदि जगहों से आए 75 लोग है.
एक साथ काशीपुर शहर में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना चिंता का विषय है. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बिना लक्षण वाले मरीजों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.
कोरोना काल में यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने काशीपुर स्टेशन पर हेल्प डेस्क खोली है. इज्जतनगर बरेली मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय के निर्देशन में बुधवार को कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरूआत की गई. यह डेस्क 24 घंटे यात्रियों को कोविड-19 और ट्रेनों के संबंध में जानकारी देगी. डेस्क यात्रियों को मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने की भी जानकारी देगी.