उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार से बरामद हुआ 200 किलो गौमांस, आरोपी को भेजा जेल

उधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में एक कार के भीतर से 200 किलो गौमांस बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 20, 2019, 5:55 PM IST

किच्छा: कुमाऊं गौवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम को उधमसिंह नगर में बड़ी सफलता मिली है. टीम ने एक कार से 200 किलो गौमांस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अजीम के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

कार से बरामद हुआ 200 किलो गौमांस

उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में मुखबिर ने एक कार में गौवंश होने की सूचना दी थी. सूचना पर कुमाऊं गौवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम ने बरी गांव के पास एक वैगनार की तलाशी ली. जिसमें से दो कुंटल गोवंश का मांस बरामद हुआ. पुलिस टीम ने कार चालक मोहम्मद अजीम कुरेशी को गिरफ्तार कर लिया है.

पढे़ं-SDRF ने हेमकुंड जा रहे श्रद्धालुओं को घांघरिया में रोका, बर्फबारी के चलते खतरा बरकरार

आरोपी बरेली जिले का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में मोहम्मद अजीम ने बताया कि वह सितारगंज थाना क्षेत्र से गाय को कटवाकर उसका मांस किच्छा में बेचने के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने मोहम्मद अजीम कुरेशी के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details