उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सर्दी का सितम: बाजपुर में ठंड से 20 भैंसों की मौत - बाजपुर न्यूज

भैंसों की मौत का कारण ठंड बताई जा रही है. पशु चिकित्सक के मुताबिक भैंस खुले में बांधी गई थी. जिस कारण उनकी ठंड मौत हो गई.

bazpur
सर्दी का सितम

By

Published : Jan 3, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 10:43 PM IST

बाजपुर: पहाड़ से लेकर मैदान तक देवभूमि में इन दिनों सर्दी की सितम देखने को मिल रहा है. इंसान तो क्या जानवर भी इस सर्दी से नहीं बच पा रहे हैं. सर्दी के कारण उधम सिंह नगर जिले के बरहैनी बन्नाखेड़ा वन रेंज में वन गुर्जर के 25 मवेशियों की मौत हो गई है. जिसमें से कई दुधारू भैंस थी.

कटेनिया खत्ता निवासी गुलामनवी के दूध के व्यापारी हैं. उनके पास कई भैस हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को अचानक कुछ भैंसों और लवारों की हालत बिगड़ने लगी. गुलामनवी ने इसकी सूचना बन्नाखेड़ा पशु अधिकारी की दी. जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम गुलामनवी के घर पहुंची, लेकिन तब तक 20 भैंसों की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें-बाथरूम में कैद हुआ गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

इस बारे में पशु चिकित्सक डॉ. खड़ायत ने बताया कि गुलामनवी ने भैंसों को खुले में बांधा था, जिस वजह से उन्हें सर्दी लग गई और उनकी मौत हो गई. गुलामनवी के मुताबिक 20 भैंसों के मरने से उन्हें करीब 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Jan 3, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details