रुद्रपुर: बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. ऊधम सिंह नगर जिले में अभीतक दो हजार से ज्यादा प्रवासियों की घर वापसी हो चुकी है. इनमें से एक हजार प्रवासी बसों और ट्रेन से आए हैं. इतने ही प्रवासी निजी वाहनों से ऊधम सिंह नगर पहुंचे हैं.
जिला प्रशासन के मुताबिक बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. रुद्रपुर बॉर्डर से आने वाले जिले के निवासियों की बसों को सीधे राधा स्वामी सत्संग व्यास ले जाया जा रहा है. यहां से थर्मल स्कैनिंग के बाद संबंधित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. वहां भी जांच की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.