खटीमा: नशे के खिलाफ पुलिस विभाग ने अभियान चलाया है. पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सितारगंज में यूपी बॉर्डर पर बनी सरकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार. जिनके पास से पुलिस ने दो किलो अफीम बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं, पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने बताया सितारगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने अमरिया रोड पर घेरा फार्म के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को बाइक से आते हुए रोका. पुलिस द्वारा रोकने पर दोनों संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस द्वारा दोनों की तलाशी लेने पर दो किलो अफीम बरामद की गई है. बरामद कि गई अफीम की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है.