रुद्रपुर: 19वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने समापन किया. तीन दिनों तक चले इस मैच में प्रदेश की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया था. समापन से पहले एसएसपी ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र के साथ ट्रॉफी वितरित की. वहीं, इस खेल प्रतियोगिता में देहरादून ने प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि उधम सिंह नगर दूसरे और तीसरे पर एसडीआरएफ टीम रही.
19वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी उधम सिंह नगर पुलिस को सौंपी गई थी. तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 13 जिलो की पुलिस के साथ पीएसी, आईआरबी, एसडीआरएफ की टीमों ने प्रतिभाग किया था. प्रदेश भर से 18 टीमों के 356 महिला पुरुष खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंचे थे. इस प्रतियोगिता में कुश्ती, वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग, कबड्डी, बॉडी बिल्डिंग का आयोजन किया गया, इसमें सबसे बेहतर खेलते हुए 14 अंकों के साथ देहरादून पहले स्थान पर रहा, जबकि दूसरे स्थान पर मेजबान उधम सिंह नगर जिसे 8 अंक प्राप्त हुए थे. वहीं, 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान एसडीआरएफ टीम रही.
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने जीते हुए सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरित करते हुए प्रशस्तिपत्र दिया. इस दौरान सुखवीर सिंह सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी, ददनपाल सिंह सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, देवेंद्र पीचा पुलिस अधीक्षक सदर, हिमांशु शाह क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, शिवराज सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक उधमसिंहनगर, देवेन्द्र नेगी सूबेदार मेजर पुलिस लाइन और जिलों के टीम मैनेजर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:देश विरोधी नारेबाजी: छावनी परिषद के उपाध्यक्ष की सफाई, कहा- चुनाव के चलते भ्रम फैला रहे विरोधी
टीम चैम्पियनशिप
- प्रथम स्थान-देहरादून(14अंक)
- द्वितीय स्थान-उधमसिंहनगर(08अंक)
- तृतीय स्थान-एसडीआरएफ(06अंक)
वेट लिफ्टिंग में पुरुष वर्ग टीम चैम्पियनशिप
- प्रथम स्थान- 31वीं वाहिनी पीएसी (256 अंक)
- द्वितीय स्थान- आईआरबी द्वितीय (103 अंक)