उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर: मेडिकल स्टोर से 196 नशीले कैप्सूल बरामद, मेडिकल स्टोर सीज - जसपुर में नशा कारोबार

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. मामला जसपुर स्थित एक मेडिकल स्टोर का है. जहां पुलिस द्वारा छापेमारी कर 196 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं.

etv bharat
नशीले कैप्सूल बरामद

By

Published : Jan 24, 2020, 6:46 PM IST

जसपुर: नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. मामला जसपुर स्थित एक मेडिकल स्टोर का है. जहां पुलिस द्वारा छापेमारी कर 196 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने इस कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर पर सील कर दिया. वहीं, पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

छापेमारी में नशीले कैप्सूल बरामद.

प्रशासन के निशाने पर एक बार फिर से नशे के सौदागर आ गए हैं. आज शुक्रवार को पुलिस टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर 196 नशीले कैप्सूल बरामद किए. नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया है. बता दें कि बुधवार को डीआईजी जगतराम जोशी से ग्रामीणों ने पतरामपुर क्षेत्र में नशीले कैप्सूलों को धड़ल्ले से बेचे जाने की शिकायत की थी. जिसके बाद डीआईजी के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की टीम पतरामपुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर ये कार्रवाई की है.

ये भी पढ़े:रुड़कीः रिटायर्ड फौजी के घर में अज्ञात शख्स ने लगाई आग, बाल-बाल बचा परिवार

गौरतलब हैं कि नगर क्षेत्र में सैकड़ों युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहा हैं. मैदानी इलाकों के अलावा स्मैक का काला कारोबार बडे़ पैमाने पर अपने पैर पसार चुका है. जिसके कारण बड़ी संख्या में युवा इस दलदल में धंसते जा रहे हैं. नशे के सौदागर बाहर से नशे का सामान लाकर युवाओं को परोस रहे हैं. इस मामले में कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान जारी है. जिसके लिए पुलिस टीम गठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details