काशीपुर:जसपुर राजस्व क्षेत्र के 19 गांवों को काशीपुर तहसील में शामिल होने के बाद न्याय पंचायत के ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग पूरी हो गई है. सभी ग्रामीणों ने आज काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा के रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर पहुंचकर खुशी जताते हुए उनका आभार जताया.
काशीपुर तहसील में शामिल हुए 19 गांव, ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार - काशीपुर तहसील
जसपुर राजस्व क्षेत्र के 19 गांवों को काशीपुर तहसील में शामिल किया गया है. जिससे ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली. वहीं, भरतपुर न्याय पंचायत के इन गांव के ग्रामीणों में इसे ऐतिहासिक बताते हुए काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा का आभार जताया है.
पढ़ें:कोरोना काल में बढ़ी तुलसी की डिमांड, समुद्र मंथन में निकले अमृत से हुई थी उत्पत्ति
जसपुर राजस्व क्षेत्र के जो गांव काशीपुर तहसील में शामिल हुए हैं उनमें करनपुर, हरियावाला, शाहगंज, किलावली, दुर्गापुर, नवलपुर, गढ़ीनेगी, भरतपुर, गिरधई मुंशी, बाबरखेड़ा एवं मजरा श्यामनगर, लालपुर, कुंडा, गणेशपुर, केसरीपुर, बक्सोरा, टीला, बैंतवाला, बग्वाड़ा, पस्तौरा शामिल है. न्याय पंचायत भरतपुर के 19 गांव पहले काशीपुर तहसील में थे. जनता के विरोध के बावजूद जसपुर में शामिल कराए गए जबकि बैंकों, सहकारी समितियों, बाजार आदि के सभी कार्य काशीपुर से ही संचालित होते हैं.