उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में 19 नए वेलनेस सेंटर को मिली मंजूरी, साढ़े 35 लाख रुपए का बजट जारी - स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा

उधमसिंह नगर जिले में 19 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे. जिसके लिए 15वें वित्त आयोग से साढ़े 35 लाख रुपए की मंजूरी मिल चुकी है. माना जा रहा है कि इससे स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा.

Wellness Center in Udham Singh Nagar
उधम सिंह नगर में वेलनेस सेंटर

By

Published : Feb 21, 2022, 5:17 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के लिए सरकार ने 15वें वित्त आयोग से 19 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों की मंजूरी दे दी है. जिसमें अब लोगों को जच्चा-बच्चा, टीकाकरण के साथ ही लोगों को तमाम बीमारियों के इलाज के साथ बीपी, शुगर समेत अन्य जांचों की सुविधा मिलेगी. मौजूदा समय में जिले में 114 वेलनेस सेंटर संचालित किए जा रहे हैं.

बता दें कि उधमसिंह नगर में 15वें वित्त आयोग ने 19 वेलनेस सेंटरों को मंजूरी दी है. इसके साथ ही वेलनेस सेंटरों के लिए साढ़े 35 लाख रुपए भी मंजूर किए गए हैं. इन सेंटरों में तमाम बीमारियों का इलाज होगा. साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य जांचों की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा ओरल, ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग भी होगी.

उधम सिंह नगर में 19 नए वेलनेस सेंटर को मिली मंजूरी.

ये भी पढ़ेःIDPL की जगह अब बनेगा टूरिस्ट वेलनेस सेंटर, निर्माण की कवायद तेज

हर सेंटर में फार्मासिस्ट, एएनएम के अलावा भारत सरकार की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भी नियुक्त होगा. सबसे ज्यादा 5 सेंटर रुद्रपुर और 3 सेंटर खटीमा में खुलेंगे. विभागीय अधिकारियों ने वेलनेस सेंटर खोलने की कवायद भी शुरू कर दी है. हालांकि, जिले में 114 वेलनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details