रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के लिए सरकार ने 15वें वित्त आयोग से 19 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों की मंजूरी दे दी है. जिसमें अब लोगों को जच्चा-बच्चा, टीकाकरण के साथ ही लोगों को तमाम बीमारियों के इलाज के साथ बीपी, शुगर समेत अन्य जांचों की सुविधा मिलेगी. मौजूदा समय में जिले में 114 वेलनेस सेंटर संचालित किए जा रहे हैं.
बता दें कि उधमसिंह नगर में 15वें वित्त आयोग ने 19 वेलनेस सेंटरों को मंजूरी दी है. इसके साथ ही वेलनेस सेंटरों के लिए साढ़े 35 लाख रुपए भी मंजूर किए गए हैं. इन सेंटरों में तमाम बीमारियों का इलाज होगा. साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य जांचों की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा ओरल, ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग भी होगी.