उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': तैनात किये जायेंगे 1800 स्पेशल ऑफिसर, क्वारंटाइन सेंटर की करेंगे सुरक्षा

उधम सिंह नगर जिले में पुलिस फोर्स के साथ 1800 एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) तैनात किए जा रहे हैं.

rudrapur news
एसपीओ

By

Published : May 15, 2020, 3:44 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:14 AM IST

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए अब जिले में पुलिस फोर्स के साथ 1800 एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) तैनात किए जा रहे हैं. जो विभिन्न ग्राम सभाओं में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. जबकि, जरूरत पड़ने पर एसपीओ से थानों में भी काम लिया जाएगा.

उधम सिंह नगर पुलिस कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर नई रणनीति की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए जिले के कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने 1800 एसपीओ को तैनात किया है. जिन्हें पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ कोरोना ड्यूटी में तैनात किया जायेगा.

ये भी पढ़ेंःशराब कारोबारियों ने दी 24 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

वहीं, अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को रुद्रपुर के राधा स्वामी सत्संग में ले जाने के बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. जबकि, रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर रखने की व्यवस्था की गई है.

गांव आने वाले प्रवासियों को उनके गावों में ही बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. जहां पर गांव के ही 6 एसपीओ को तैनात किया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले में कुमाऊ के अन्य जिलों का भार भी है. ऐसे में जिले में दो हजार फोर्स के साथ 18 सौ एसपीओ को ड्यूटी की कमान सौंपी जा रही है.

Last Updated : May 25, 2020, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details