उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में 18 दरोगाओं का ट्रांसफर, 8 चौकी इंचार्ज भी शामिल - Rudrapur News

उधमसिंह नगर जिले के कप्तान ने 18 दरोगाओं के ताबड़तोड़ तबादले किये हैं. इनमें 8 चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं. तबादलों से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है.

Udham Singh Nagar Transfer News
Udham Singh Nagar Transfer News

By

Published : Aug 23, 2021, 2:29 PM IST

रुद्रपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने जनपद के 18 दरोगाओं को इधर से उधर किया है. इनमें 8 चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं. चौकी इंचार्ज कमाल हसन को चौकी से साइबर सेल में भेजा गया है. एक महिला दरोगा को लंबी छुट्टी के कारण महिला प्रकोष्ठ काशीपुरी से पुलिस लाइन भेजा गया है.

चौकी प्रभारी गूलरभोज जगदीश तिवारी को चौकी प्रभारी सरकंडा बनाया है. सरकंडा चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को चौकी प्रभारी प्रतापपुर बनाया गया है. चौकी प्रतापपुर से अवनीश कुमार को प्रभारी गूलरभोज चौकी बनाकर भेज दिया है. वहीं, जसपुर थाने से कृष्ण कुमार को नादेही चौकी प्रभारी बना दिया है. प्रभारी चौकी नादेही के उप निरीक्षक दीपक कौशिक को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी भेजा है. सूर्या चौकी प्रभारी विनय मित्तल को रुद्रपुर बाजार चौकी प्रभारी बनाया है.

सुल्तानपुर पट्टी के चौकी प्रभारी कमाल हसन से साइबर सेल भेजा है. वहीं, रुद्रपुर बाजार चौकी प्रभारी पूरन सिंह को चौकी सूर्या प्रभारी बना दिया है. इसके साथ ही प्रदीप मिश्रा पुलिस लाइन से थाना काशीपुर, जनार्दन भट्ट को थाना बाजपुर से थाना सितारगंज, रजनी गोस्वामी को पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर, बबीता गोस्वामी को थाना रुद्रपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, सहदुलबहार को पुलिस लाइन से थाना किच्छा, हेमचंद सिंह को थाना किच्छा से प्रभारी चौकी सूतमिल बनाया है.

पढ़ें- नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को HC से राहत, ई-निविदा की प्रक्रिया पर लगी रोक

इसके साथ ही अर्जुन सिंह को थाना प्रभारी जसपुर से रुद्रपुर थाना प्रभारी बनाया है. प्रवीण कुमार को थाना रुद्रपुर से जसपुर थाना प्रभारी बना दिया है. बीना पपोला को थाना काशीपुर से प्रभारी महिला प्रकोष्ठ काशीपुर बनाया है, जो थाना काशीपुर का विवेचनात्मक कार्य भी करेंगी. इसके साथ ही उप निरीक्षक सीमा कोली को महिला प्रकोष्ठ काशीपुर से पुलिस लाइन भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details