खटीमा: नानकमत्ता के पुष्प प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 18 मेधावी छात्रों के भारत सरकार की इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम में चयनित होने पर नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया. गौरतलब है कि देश भर से एक हजार छात्रों में 18 छात्र नानकमत्ता के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से चयनित हुए हैं.
विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने कहा कि इंस्पायर अवॉर्ड के तहत देश भर से एक हजार मेधावी बच्चों का चयन किया गया है. जिनमें 18 बच्चे नानकमत्ता के पुष्प प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हैं. इन बच्चों को सरकार द्वारा 80 हजार रुपए की स्कॉलरशिप उच्च शिक्षा हेतु दिया जाएगा. सभी मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा पूर्ण करने तक 6 लाख की स्कॉलरशिप केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: विभिन्न विभागों में 56 हजार पद खाली, इन विभागों में होनी है नियुक्ति