उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ड्यूटी से गायब डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग सख्त, अब होगी कड़ी कार्रवाई - उत्तराखंड के डॉक्टर

लंबे समय से अपनी ड्यूटी से गायब डॉक्टरों के खिलाफ अब विभाग सख्त हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 21, 2019, 2:12 PM IST

Updated : May 21, 2019, 3:13 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर में कई सालों से नदारद डॉक्टरों के खिलाफ अब स्वास्थ्य महकमा कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 18 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र मुख्यालय को भेजा है. दरअसल, उधम सिंह नगर में 10 डॉक्टर करीब आठ साल से नदारद हैं और 8 डॉक्टर पिछले एक साल से ड्यूटी पर नहीं आए हैं.

उधम सिंह नगर सीएमओ शैलजा भट्ट ने बताया कि विभाग ने कई बार ऐसे डॉक्टरों को ड्यूटी रिज्यूम करने का नोटिस भी दिया लेकिन, कोई भी डॉक्टर अपनी निर्धारित जगह पर तैनात नहीं हुआ. समाचार पत्रों में भी नोटिस निकाले गए, लेकिन कई सालों से कोई जवाब न मिलने की वजह से अब विभाग ने ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की ठान ली है. इन डॉक्टरों के खिलाफ मुख्यालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है.

पढ़ें-1 जून से कर सकेंगे फूलों की घाटी का दीदार, यहां होगा कुदरत के करिश्मे का एहसास

उन्होंने बताया कि प्रस्ताव में 18 डॉक्टरों का नाम शामिल है. इनमें से 10 चिकित्सक जो लंबे से नदाराद हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा गया है. साथ ही अन्य 8 डॉक्टर जो साल 2018-19 से नहीं आए हैं, उन्हें ड्यूटी ज्वॉइन करने और स्पष्टीकरण देने को लिखा गया है. पूरी स्थिति से महानिदेशालय को अवगत करवा दिया गया है. बता दें कि जिले में 205 चिकित्सकों की आवश्यकता है. जिले में फिलहाल 74 चिकित्सक तैनात हैं और 37 डॉक्टर संविदा पर काम कर रहे हैं. इस हिसाब से अभी भी जिले में 94 पद रिक्त हैं. डॉक्टरों की कमी कर कारण मरीजों को अन्य शहरों या निजी अस्पताल का रुख करना पड़ रहा है.

प्रस्ताव में इन 18 डॉक्टरों का नाम है शामिल

नाम तैनाती नदारद साल
डॉ. नीरज काशीपुर 2006
डॉ. एएम रतूड़ी जसपुर 2008
डॉ. अनूप कुमार रुद्रपुर 2009
डॉ. जीतू सिंह जसपुर 2010
डॉ. संजय पंत रुद्रपुर 2010
डॉ. मनोज कुसवाहा काशीपुर 2010
डॉ. वअंजली गुप्ता काशीपुर 2013
डॉ. सुमित सक्सेना जसपुर 2014
डॉ. यूकी डी भूटिया रुद्रपुर 2015
डॉ. संतोष उप्रेती जसपुर 2016
डॉ. आरके सुन्द्रियाल काशीपुर 2018
डॉ. मयंक कश्मीरा खटीमा 2018
डॉ. बच्चा बाबू गदपुर 2018
डॉ. पूजा गौतम किच्छा 2018
डॉ. जेसी शंखघर सितारगंज 2018
डॉ. ईशा गुप्ता बाजपुर 2018
डॉ. प्रियंका टम्टा शांतिपुरी 2018
डॉ. समी उल्लाहक रुद्रपुर 2019

पढ़ें-हरक का चैलेंज- कुछ भी कर लो जरूर बनेगा कंडी मार्ग, सरकार से ऊपर कोई नहीं

सीएमओ शैलजा भट्ट ने बताया कि मामले की जांच कर 18 डॉक्टरों के नाम मुख्यालय को भेज दिये गए हैं. इसमें से 10 डॉक्टर तो लंबे समय से गायब चल रहे हैं जबकि 7 डॉक्टर 2018 से और एक 2019 से नदाराद हैं. उन्होंने बताया कि नाम भेजने के बाद मुख्यालय, जो भी दिशानिर्देश देगा उसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 21, 2019, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details