उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में कोरोना का कहर, 18 संक्रमित मरीजों की मौत - उधमसिंह नगर कोरोना समाचार

उधमसिंह नगर में शनिवार को 1088 कोरोना के नए मरीज मिले. जबकि जिले में 18 कोरोना मरीजों की मौत हुई.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : May 9, 2021, 1:45 PM IST

रुद्रपुरः जनपद में शनिवार को 1088 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, इसके साथ ही 18 कोरोना मरीजों की मौत हुई. जिले में लगातार कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

शनिवार को जिले में 1088 नए कोरोना के मरीज मिले, जबिक 18 संक्रमित मरीजों की मौत हुई. जिसमें 14 पुरुष और 4 महिला शामिल हैं. सरकारी कोविड अस्पताल में 7, जबकि निजी अस्पतालों में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई.

ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

उधर खटीमा में 192 संक्रमित मरीज मिले. रुद्रपुर में 38, काशीपुर में 135, सितारगंज में 60, किच्छा में 46, गदरपुर में 67, बाजपुर में 49, जसपुर में 58 संक्रमित मरीज पाए गए. इसके अलावा जिले के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 877 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.वर्तमान में होम आइसोलेशन में 3774 संक्रमित मरीजों को रखा गया है. जिले में कुल एक्टिव 4670 केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details