उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: धान खरीद की तैयारियां पूरी, जिले में खुलेंगे 179 धान क्रय केंद्र - समाचार खटीमा

उत्तराखंड सरकार द्वारा एक अक्टूबर से पूरे प्रदेश में धान खरीद शुरू कर दी जाएगी. इस वर्ष धान खरीद का लक्ष्य 10 लाख मीट्रिक टन रखा गया है.

etv bharat
जिले में खुलेंगे 179 धान क्रय केंद्र

By

Published : Sep 28, 2020, 7:37 PM IST

खटीमा:प्रदेश में एक अक्टूबर से राज्य सरकार द्वारा धान खरीद शुरू की जाएगी. राज्य सरकार ने इस बार पूरे प्रदेश में 242 धान क्रय केंद्र खोलकर दस लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है. वहीं सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 53 रुपये की बढ़ोतरी की है. पिछले साल सरकार ने ए ग्रेड धान की कीमत 1835 तय की थी, इसे बढ़ाकर 1888 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. वहीं, औसत धान का एमएसपी 1815 रुपये से बढ़ाकर 1868 रुपये प्रति क्विंटल तय कर दिया है.

राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह के अनुसार एक अक्टूबर से पूरे प्रदेश में धान की खरीद शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 242 धान क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :नेपाल से खटीमा ले आए चाइनीज मटर, गिरफ्तार हुए दो तस्कर

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा धान उधमसिंह नगर जनपद से खरीदा जाता है. इसलिए वहां 179 धान क्रय केंद्र खोले जाएंगे. धान क्रय केंद्रों पर बोरों की कमी ना हो. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पहले से मौजूद उन्नीस लाख पचास हजार बोरे सभी धान क्रय केंद्रों पर पहुंचा दिए गए हैं.

साथ ही 93 लाख नए बोरो का कोलकाता में ऑर्डर दे दिया गया है. जिसकी पहली खेप अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह में आ जाएगी. वहीं, कोरोना काल को देखते हुए धान क्रय केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी किसानों के नंबर ऑनलाइन लगेंगे और धान क्रय केंद्र प्रभारी किसान को एक दिन पूर्व फोन कर उनका नंबर बताएंगे ताकि धान क्रय केंद्रों पर भीड़ नहीं लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details