खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में 2 दिन से हो रही बरिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज बारिश के नदी, नाले और गदेरे उफान पर चल रहे हैं. इसी बीच ओवरफ्लो होकर बह रहे खकरा नाले में कादरी कॉलोनी का 17 साल का किशोर बह गया. जिसका नाम समीर बताया जा रहा है.
वहीं, समीर के खकरा नाले में बहने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और गोताखोरों ने समीर को ढूंढना शुरू कर दिया है. परिजनों के मुताबिक, समीर घर से सामान लेने के लिए निकला था और ऐसे में नाले किनारे मिट्टी के ढहने से वह नाले में गिर गया. काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है.