उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: बरसाती नाले में बहा किशोर, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ - उधम सिंह नगर बारिश

दो दिन से हो रही बारिश की वजह से खटीमा का खकरा नाला इन दिनों उफान पर है. कादरी कॉलोनी का 17 साल का लड़का बह गया, जिसे ढूंढने के लिए प्रशासन और SDRF की टीम जुटी है.

khatima hindi news
खटीमा न्यूज

By

Published : Jul 8, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 7:26 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में 2 दिन से हो रही बरिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज बारिश के नदी, नाले और गदेरे उफान पर चल रहे हैं. इसी बीच ओवरफ्लो होकर बह रहे खकरा नाले में कादरी कॉलोनी का 17 साल का किशोर बह गया. जिसका नाम समीर बताया जा रहा है.

बरसाती नाले में बहा किशोर.

वहीं, समीर के खकरा नाले में बहने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और गोताखोरों ने समीर को ढूंढना शुरू कर दिया है. परिजनों के मुताबिक, समीर घर से सामान लेने के लिए निकला था और ऐसे में नाले किनारे मिट्टी के ढहने से वह नाले में गिर गया. काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: महर्षि दयानंद आईटीआई के दो कर्मचारी गिरफ्तार, संचालक ने लिया स्टे

वहीं, मौके पर पहुंची एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बताया कि गोताखारों की मदद से समीर की खोजबीन की जा रही है. नाले में पानी का बहाव तेज होने के चलते खोजबीन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details