काशीपुरः प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहा है. काशीपुर में भी एक साथ 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. काशीपुर में आज का यह आंकड़ा एक दिन में सर्वाधिक है. वहीं, अब काशीपुर में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा शतक पार कर चुका है. खास बात ये है कि आज आए पॉजिटिव केसों में कई ऐसे हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. वहीं, सभी मरीजों को रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है.
जानकारी देते नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी. नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि दो मामले आवास विकास कॉलोनी का है. जहां 34 और 24 साल के दो लोगों को खांसी-जुकाम की शिकायत थी. जिसके बाद दोनों एक क्लीनिक में इलाज करा रहे थे. इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जो पॉजिटिव आए हैं.
ये भी पढ़ेंःबाजपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, इलाका बफर जोन घोषित
वहीं, कविनगर के एक ही परिवार के छह लोग भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमें 63 वर्षीय वृद्धा समेत एक ढाई साल का बच्चा भी शामिल है. यह सभी लोग एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे. जबकि, कुंडेश्वरी के 64 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वो भी एक क्लीनिक में दिखाने आए थे.
मोहल्ला गंज की एक 26 वर्षीया महिला एक निजी क्लीनिक में अपना इलाज करवा रही थी. जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है. वहीं, वैशाली कालोनी निवासी 35 वर्षीय युवक के अलावा 41 वर्षीय महिला और उसकी 15 साल की बेटी और 11 साल का बेटा भी कोरोना संक्रमित निकले हैं. कुंडेश्वरी की 40 साल की महिला और हेमपुर इस्माइल के 30 और 36 साल के युवक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक युवक बीते 30 जून को मुरादाबाद से लौटा था.