खटीमा:सितारगंज क्षेत्र की सभी प्रमुख नदियों में भारी सिल्ट जमा हो गया है. मानसून नजदीक होने और नदियों में सिल्ट बढ़ने की वजह से क्षेत्र के 16 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. सिंचाई विभाग ने अबतक बाढ़ सुरक्षा कार्य शुरू नहीं किए हैं, जिससे आसपास के लोग डरे हुए हैं. विभाग बाढ़ के खतरे से निपटने की तैयारी के बजाय बजट का रोना रो रहा है.
दरअसल, उधम सिंह नगर का सितारगंज बाढ़ के नजरिये से अति संवेदनशील क्षेत्र है. सितारगंज के बमनपुरी, अरविंद नगर, जलपनिया नाला, रुद्रपुर, सुरेंद्र नगर, कैलाश नदी से नकुलिया, कैलाशपुर, संतफार्म, डोहरी, पथरिया फार्म, बिचपुरी, सलमति, झुकहा, कौंधा रतन, कौधा अशरफ, रतनपुरा मटिया गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. अगर सिंचाई विभाग को इन गांवों को बाढ़ से बचाना है, तो 15 जून से पहले ही क्षेत्र की नदियों को चैनलाइज करना पड़ेगा. नहीं तो सितारगंज को बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है.